देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज वोटरों को लुभाने उत्तराखंड आ रहे है. 5 अप्रैल को पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 6 अप्रैल को उत्तराखंड से हुंकार भरेंगे.
राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा. पढ़ें-उत्तराखंड के नामी प्रत्याशी हैं वकील तो कुछ पोस्ट ग्रेज्युट, ये है इनकी शैक्षणिक योग्यता
राहुल गांधी 6 अप्रैल को अल्मोड़ा, पौड़ी और हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भी उत्तराखंड आने की संभावना है. इसके अवाला पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं करेंगे.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, कल आएंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, करेंगे चार जनसभा
प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के अनुसार राहुल गांधी का कार्यक्रम आगामी 6 तारीख को कंफर्म हो गया है, वो सबसे पहले श्रीनगर उसके बाद अल्मोड़ा और आखिरी जनसभा हरिद्वार में करेंगे, जबकि पूर्व पीएम की जनसभा पंतनगर, रुद्रपुर या बाजपुर में कराई जा सकती है. साथ ही प्रियंका गांधी की जनसभा कराने के लिए उनसे समय मांगा जा रहा है. इसके अलावा पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, राष्ट्रीय नेता पीएल पुनिया समेत तमाम स्टार प्रचारक उत्तराखंड दौरे में आ रहे हैं, जो कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे.