देहरादूनः सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी जहां अपने प्रत्याशी महेश जीना को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, तो उधर जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने निर्वाचन आयोग से भाजपा प्रत्याशी पर जालसाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं.
राजधानी देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महेश जीना ने अपने नामांकन पत्र के साथ संलग्न दो अलग-अलग शपथ पत्रों में झूठे तथ्यों का उल्लेख करते हुए निर्वाचन आयोग और जनता को गुमराह किया.
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र में मात्र एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उल्लेख कर, कंपनी की संपत्ति एक लाख रुपए दर्ज कराई है. जबकि इस कंपनी की कई करोड़ों की लेनदारी और देनदारी है. भाजपा प्रत्याशी ने बेतालेश्वर एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड का उल्लेख न करते हुए बेतालेश्वर स्टोन दर्शाया है. इस कंपनी का भी करोड़ों का टर्नओवर है. जबकि शपथ पत्र में मात्र 2 लाख रुपये की लेनदारी और देनदारी दर्ज कराई गई है.