देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 7 हॉट स्पॉट इलाकों को सील कर दिया है. इन हॉट स्पॉट वाले इलाकों में करीब 2 लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन किए गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इन हॉट स्पॉट इलाकों जायजा लिया. सरकार के आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो करीब 55 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन इन हॉट स्पॉट की जनसंख्या यह बताती है कि करीब 2 लाख से अधिक लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं.
उत्तराखंड में कुल 7 हॉट स्पॉट एरिया चिन्हित हैं. इसमें सबसे ज्यादा 4 हॉट स्पॉट राजधानी देहरादून में हैं. दो हॉट स्पॉट हरिद्वार और एक नैनीताल में चिन्हित किया गया है. देहरादून में भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट और लक्खीबाग के नजदीक इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और पेट्रोलिंग के जरिए इन इलाकों पर चौबीसों घंटे नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें:देहरादून: भगत सिंह कॉलोनी बना एपिक सेंटर, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट