देहरादून: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आए दिन मरीजों कि संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में देहरादून में महिलाओं के लिए अलग से क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है. जिसके लिए वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास को महिला क्वारंटाइन के लिए तैयार किया जा रहा है. इस दौरान छात्रावास में बनाई जा रही व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे बातचीत की.
देहरादून: वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास को बनाया क्वारंटाइन सेंटर - dehradun women quarantine house
देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास को क्वारंटाइन के लिए तैयार किया जा रहा है. जहां पर केवल महिलाओं के लिए अलग से क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर कार्य कर रहा है. जिसके तहत देहरादून में वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास को चिंहित किया गया है. जिसमें 80 कमरों में 120 बेड क्वारंटाइन के लिए तैयार किए जा रहे हैं. इस दौरान छात्रावास में तैयार हो रहे क्वारंटाइन सेंटर का आज गांधी शताब्दी सीएमएस बीसी रमोला ने निरीक्षण किया.
इस दौरान डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि महिलाओं के लिए खास तौर पर इस छात्रावास में व्यवस्थाएं की जा रही है. इसी तरह प्रेम नगर और कुछ होटल भी चिंहित किए गए हैं. जबकि, क्वारंटाइन के लिए कोई भी कमी ना हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से काम किया जा रहा है.