उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के लिए क्वारंटाइन सेंटरों को स्कूलों से किया जा रहा शिफ्ट - quarantine centers being shifted from school

जिला प्रशासन स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को शिफ्ट करने में लगा हुआ है. वहीं, कुछ क्वारंटाइन सेंटरों को जिला प्रशासन ने शिफ्ट भी कर दिया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 16, 2020, 6:10 PM IST

देहरादून:जिला प्रशासन ने स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को बोर्ड परीक्षा को देखते हुए शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, कुछ क्वारंटाइन सेंटरों को जिला प्रशासन ने शिफ्ट भी कर दिया है. अगर कोई क्वारंटाइन सेंटर उसी स्कूल के अलावा कहीं और नहीं किया जा सकेगा तो ऐसे में जिला प्रशासन शिक्षा विभाग से अनुरोध करेगा. लेकिन अभी तक इस तरह की कोई स्थिति नहीं बनी है.

बता दें कि जनपद देहरादून में बने 32 क्वारंटाइन सेंटर 16 स्कूलों में बनाए गए हैं. जोकि डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, चकराता और कालसी तहसील के क्षेत्रों में बने हुए हैं. बोर्ड परीक्षा की तारीख तय होने के बाद जिला प्रशासन ने 16 स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को शिफ्ट कराना शुरू कर दिया है.

पढ़ें:पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जहां पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, वहां पर बोर्ड की परीक्षा भी होनी है. जिसके कारण क्वारंटाइन सेंटरों को शिफ्ट किया जा रहा है. जल्द ही क्वारंटाइन सेंटरों को खाली कर दिया जाएगा. नोटिफाइड करके वहां पर बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details