उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ी खबरः ऋषिकेश नगर निगम से गायब हुए भूमि संबंधी दस्तावेज, कहीं भू-माफिया को तो नहीं पहुंचा रहे फायदा?

ऋषिकेश नगर निगम के तीन अलमारियों में रखे जमीन से संबंधित कागजात गायब हो गए हैं. इस संबंध में नगर निगम के पार्षदों ने एसआईटी जांच की मांग की है.

नगर निगम की अलमारियों से गायब हुए जमीन के कागजात.

By

Published : Jul 31, 2019, 8:38 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम के अलमारियों से भूमि संबंधी दस्तावेजों के गायब होने का मामला सामने आया है. नगर निगम की चार अलमारियों की फाइलें गायब हो चुकी हैं. इस मामले में निगम के पार्षदों ने एसआईटी जांच की मांग की है. वहीं मुख्य नगर आयुक्त ने जांच के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है.

नगर निगम की अलमारियों से गायब हुए जमीन के कागजात.
आपको बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम की अलमारियों में जमीन के दस्तावेज रखे गए थे. यह जमीन के कागजात नगर निगम की कई अलमारियों में बंद थे. यह सभी दस्तावेज उन जमीनों के थे जिन पर कई लोगों की नजर काफी समय से बनी हुई थी. निगम की आलमारी से जमीन संबंधी दस्तावेज गायब होने के बाद भू-माफिया को अपना रास्ता साफ नजर आने लगा है.

नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी ऐसा होने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व में हुए बोर्ड बैठक में निगम के पार्षदों ने अधिकारियों का घेराव किया. साथ ही इस संबंध में एसआईटी जांच करने की मांग की.

यह बी पढ़ें:लम्बी बीमारी के बाद हथिनी लक्ष्मी की मौत, वन प्रभाग में शोक की लहर

इस तरह के कृत्य से नगर निगम के अधिकारियों पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर नगर निगम में हलचल बनी हुई है. मामले को लेकर मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान ने कहा कि जमीन संबंधी फाइल अलमारी से गायब होने की सूचना उन्हें मिली है. इस बारे में विभाग के अधिकारी से पूछा गया है. आंकड़ा मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में हुए जमीन संबंधित गड़बड़ियों को लेकर एसआईटी जांच की मांग पार्षदों द्वारा की गई है. इसको लेकर अब शासन को पत्र भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details