उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के सभी तहसीलों में जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया हुई शुरू - उत्तराखंड क्रांति दल

जिले की सभी तहसीलों में जमीनों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है. जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.

etv bharat
देहरादून के सभी तहसीलों में जमीनों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया हुई शुरू

By

Published : Sep 30, 2020, 6:23 PM IST

देहरादून:जिले की सभी तहसीलों में जमीनों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है. दरअसल, लॉकडाउन की शुरूआत से ही सभी तहसीलों के न्यायालय बंद पड़े थे. हालांकि रजिस्ट्री की प्रक्रिया मई से शुरू कर दी गई थी. लेकिन तहसील में कोर्ट न लगने से जमीनों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया अटकी हुई थी. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

गौरतलब है कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उन्होंने तहसीलों में जमीनों की दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई.

ये भी पढ़ें :बाबरी विध्वंस केस: कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, सत्य की हुई जीत

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दाखिल खारिज की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे को प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं. इसी के तहत एडीएम हर रोज डीएम को रिपोर्ट देंगे कि जिले के तहसीलों में कितने दाखिल खारिज हुए हैं, और कितने नए आवेदन प्राप्त हुए हैं. देहरादून की सभी तहसीलों में जमीनों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details