उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्रः पहले दिन प्रकाश पंत के श्रद्धांजलि प्रस्ताव पर हुई चर्चा, आए 20 सवाल - मदन कौशिक

विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के श्रद्धांजलि प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इसके साथ ही कार्यमंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें कल के कार्यक्रम तय किये जाएंगे.

जानकारी देते संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक.

By

Published : Jun 24, 2019, 5:28 PM IST

देहरादून: विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले दिन सदन में कोई भी प्रश्नकाल नहीं होगा. जिस कारण सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के श्रद्धांजलि प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

जानकारी देते संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक.

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रकाश पंत के निधन के प्रस्ताव को छोड़ बाकी सभी विषयों को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन को लेकर श्रद्धांजलि प्रस्ताव में सभी विधायकों ने अपने विचार व्यक्त किए. इसके साथ ही कार्यमंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें कल के कार्यक्रम तय किये जाएंगे.

ये भी पढ़ें:मानसून से निपटने के लिए निगम ने खूब किया होमवर्क, बारिश होते ही सड़कें बनीं तालाब

साथ ही मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही से पहले बैठक में काफी चर्चा की गई थी, लेकिन कोई भी विधेयक या कोई पेंडिंग वर्क नहीं होने के कारण सदन की अवधि इस रूप में रखी गई है. वहीं, कोई सरकारी काम होने पर सदन को आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. इसके साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज 20 सवाल आए हैं और एक या दो सवाल ही विपक्ष के हैं, बाकी सारे सवाल सत्ता पक्ष के हैं तो विपक्ष कौन से सवालों की बात कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details