देहरादून: विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पहले दिन सदन में कोई भी प्रश्नकाल नहीं होगा. जिस कारण सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के श्रद्धांजलि प्रस्ताव पर चर्चा की गई.
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रकाश पंत के निधन के प्रस्ताव को छोड़ बाकी सभी विषयों को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन को लेकर श्रद्धांजलि प्रस्ताव में सभी विधायकों ने अपने विचार व्यक्त किए. इसके साथ ही कार्यमंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें कल के कार्यक्रम तय किये जाएंगे.