मसूरी: कोरोना संक्रमण के चलते जहां आम जनता पहले ही परेशान है वहीं, कुछ लोगों के लिए यह कमाई का जरिया बन गया है. उत्तरकाशी से देहरादून जाने वाली प्राइवेट बस यूके 14 पीए 0353 में यात्रियों से बस कंडक्टर ने दोगुना किराया लिया. पूछने पर कंडक्टर ने बताया कि सरकार का आदेश है कि बस में आधी सवारी बैठेगी, जिसको लेकर सवारियों से दोगुना किराया लिया जा रहा है.
बय यात्री प्रदीप राणा अपने दो और साथियों के साथ मसूरी के लिए बस में बैठे, जिनसे दोगुना किराया लिया गया. उन्होंने बताया कि मसूरी तक का किराया करीब 45 रुपये है और उन्होंने 90 रुपये प्रति सवारी लिया है. बस 26 सीटर थी जिसमें 27 लोग सवार थे. उसके बाद भी डबल किराया लिया गया. जबकि शासन की ओर से डबल किराया लेने का कोई आदेश अभी नहीं आया है.