देहरादून: कोरोना महामारी और लॉकडाउन से लाखों का नुकसान झेल रहे उत्तराखंड के कारोबारियों के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चिंता जताई है. प्रीतम सिंह ने इसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है. प्रीतम सिंह ने पत्र में प्रदेश के छोटे व्यवसायियों द्वारा लिए ऋण की किस्त अदा करने में एक साल का छूट देने की बात कही है.
प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र को पत्र में लिखकर कहा है कि मैं आपका ध्यान नरेंद्र नगर और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्रों के छोटे व्यवसायियों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं. चारधाम यात्रा सहित अन्य यात्रा मार्गों पर होने के कारण लोगों के रोजगार का मुख्य व्यवसाय पर्यटन से जुड़ा है. हर साल तीन माह तक यात्रा सीजन में रिवर राफ्टिंग, होटल व्यवसाय और वाहन चालक इन लोगों की मुख्य आजीविका का मुख्य स्त्रोत है, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इन सभी का व्यवसाय पूर्ण रुप से प्रभावित हुआ है.