उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- अंजू लुंठी की राह में लगाया रोड़ा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग ने षड्यंत्र के तहत अंजू लुंठी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से रोक दिया था, लेकिन इस उपचुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सरकार के पौने 3 साल के कार्यकाल की नाकामयाबी को जनता के बीच ले जाएगी.

pritam singh

By

Published : Nov 6, 2019, 11:02 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ उपचुनाव में उतरी प्रत्याशी अंजू लुंठी की उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अंजू लुंठी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी गई है. जबकि, अंजू को सरकार और निर्वाचन आयोग ने साजिश के तहत पिथौरागढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से रोकने का काम है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. पार्टी प्रत्याशी अंजू लुंठी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. साथ ही कहा कि अंजू राजनीतिक अनुभव की बदौलत वो एक सुयोग्य प्रत्याशी हैं.

जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

ये भी पढ़ेंःडोइवाला में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर बीजेपी की जीत

उन्होंने ब्लॉक प्रमुख के रूप में काम किया है. साथ ही जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध बनी हैं, लेकिन सरकार पिथौरागढ़ में षड्यंत्र करके जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित नहीं करती तो अंजू लुंठी वहां से जिला पंचायत अध्यक्ष होती.

उन्होंने कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से रोक दिया था, लेकिन इस उपचुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सरकार के पौने 3 साल के कार्यकाल की नाकामयाबी को जनता के बीच ले जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमानव श्रृंखला को लेकर कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- बड़बोलेपन ने किया बेड़ा गर्क

वहीं, प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के विकास के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 3 सालों में 1 इंच भी काम नहीं किया है. जनता विकास देखती है और विकास के लिए कांग्रेस को ही याद करते हैं. ऐसे में सहानुभूति की लहर पर चढ़कर जंग नहीं जीती जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details