देहरादूनःबाजपुर और श्रीनगर नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस को जीत मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं. त्रिवेंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता ने त्रिवेंद्र सरकार के पौने तीन के कार्यकाल और जन विरोधी निर्णय को देखते हुए कांग्रेस पर विश्वास जताया है.
बता दें कि श्रीनगर और बाजपुर दोनों ही निकाय चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. श्रीनगर में अध्यक्ष पद पर पूनम तिवारी और बाजपुर में गुरमीत सिंह गित्ते ने जीत दर्ज की है. इस जीते के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के इन पौने 3 सालों में सरकार के जनविरोधी निर्णय को देखते हुए वहां की जनता ने कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया है. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद नगर निकाय चुनावों मे कांग्रेस ने वापसी की थी. उसके बाद कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.