देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों के नेता प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा था कि पार्टी के सत्ता में आने पर या तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे. इस बयान पर अब उनके ही पार्टी नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि, हरीश रावत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा वही सर्वोपरि होगा. चुनाव से पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया था कि हम सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े हैं. मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अब भी राष्ट्रीय नेतृत्व को ही फैसला लेना है. जिसके पक्ष में भी मुख्यमंत्री बनने को लेकर फैसला होगा, सब लोग उनके साथ लामबंद होंगे और जो चुनावी घोषणा पत्र में वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का काम करेंगे.