उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा, श्वेत पत्र जारी करने की मांग - Congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर में हुई मौतों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए प्रदेश भर में बनाए गए सभी क्वारंटाइन केन्द्रों की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की भी मांग की है.

Dehradun
क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर प्रीतम सिंह ने सरकार पर लगाए आरोप

By

Published : Jun 13, 2020, 10:21 PM IST

देहरादून:प्रदेश में क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रीतम सिंह ने क्वारंटाइन केन्द्रों में हुई मौतों पर श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश भर में बनाए गए सभी क्वारंटाइन केन्द्रों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए जिन क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहराने के इंतजाम किए गए हैं. वहां उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है. पूरे प्रदेश में क्वारंटाइन केन्द्रों की हालात ऐसी है कि लोग वहां आत्महत्या कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं. अब राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामले जहां गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है. वहीं क्वारंटाइन केन्द्रों में बदहाली और बदइंतजामी के कारण हो रही मौतें राज्य सरकार की नाकामी व लापरवाही को उजागर करती हैं.

पढ़े-लॉकडाउन के कारण मदर गार्डन ऑफ 'लीची' में फंसी देहरादून की 'मिठास', देश-दुनिया को है इंतजार

वहीं, उन्होंने बालावाला के क्वारंटाइन सेंटर में हरिद्वार निवासी 19 वर्षीय युवक की आत्महत्या किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना शर्मसार कर देने वाली है. साथ ही उन्होंने नैनीताल के बेतालघाट, पौड़ी के बीरोंखाल, पाबो, चंपावत के बालातडी गांव और उत्तरकाशी के क्वारंटाइन केन्द्रों की अव्यवस्थाओं पर भी राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

पढ़े-लॉकडाउन में सहकारी समिति में दे दी नौकरी, अब हुए जांच के आदेश

प्रीतम सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर में हुई मौतों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए प्रदेश भर में बनाए गए सभी क्वारंटाइन केन्द्रों की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details