उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैरोल पर छूटे कैदी ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, पहुंचा सलाखों के पीछे - रुड़की में कैदी ने की लूट

रुड़की के झबरेड़ा इलाके में पैरोल पर रिहा किये गये कैदी ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में सख्त कार्रवाई कर एक बार फिर जेल भेज दिया है.

DG law and order Ashok Kumar
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था).

By

Published : Apr 28, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 1:36 PM IST

देहरादून: कहते हैं "चोर चोरी से जाये पर हेरा फेरी से न जाये". रुड़की के झबरेड़ा इलाके में इस कहावत को पैरोल पर छूटे एक कैदी ने चरितार्थ किया है. लॉकडाउन की शुरुआत में देहरादून की जेल में सजा काट रहे कैदी ने पैरोल पर छोड़े जाने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है.

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था).

रुड़की के झबरेड़ा इलाके में पैरोल पर छूटे कैदी ने घर पर कुछ दिन बिताने के बाद बीते सोमवार को इलाकें में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद झबरेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में सख्त कार्रवाई कर एक बार फिर जेल भेज दिया है.

पढ़ें:सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों पर पड़ी लॉकडाउन की मार, खाने के पड़े लाले

लॉकडाउन की शुरुआत में कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड और अन्य राज्यों के 7 साल से कम सजा वाले 700 से अधिक कैदियों को पैरोल पर 6 महीने के लिए छोड़ा गया था. इसका फायदा उठाकर रुड़की में कैदी ने सुधरने की जगह एक बार फिर लूट की गंभीर घटना को अंजाम दिया है.

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में 700 से अधिक कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. रुड़की के झबरेड़ा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में सख्त कार्रवाई कर एक बार फिर जेल भेज दिया है.

उन्होंने बताया कि 7 साल से कम सजा वाले कैदियों को ही 6 महीने के पैरोल पर छोड़ा गया था. देहरादून जिले में पैरोल पर 172 कैदियों को छोड़ने की लिस्ट जारी हुई थी. जिनमें से कई कैदियों को उनके परिवार ने वापस भेज दिया था. जिसके चलते 135 कैदी ही अपने घर वापस जा पाए थे.

Last Updated : Apr 29, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details