आगरा:जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया है. आगरा एयरपोर्ट से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगरा सेंटर जेल लाया गया. दोपहर एक बजे तक जिला प्रशासन और जेल अधिकारी जम्मू-कश्मीर से किसी को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की जानकारी न होने की बात कहते नजर आए.
जम्मू-कश्मीर से आगरा लाए गए कैदी-
- दोपहर 2:30 बजे अधिकारियों का जेल परिसर में आना-जाना शुरू हो गया.
- इसके बाद हाई सिक्योरिटी के बीच तीन गाड़ियां सेंट्रल जेल आगरा पहुंची.
- सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कैदी को सेंट्रल जेल के बाहर नहीं उतारा गया.
- स्वाट के जवान सभी गाड़ियों में अत्याधिक हथियारों के साथ लैस थे.