उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से जंग की बनी रणनीति, सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. जिसमें कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार को दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करने, सोशल डिस्टेंसिंग और जागरूकता फैलाने पर ज्यादा फोकस दिया गया.

Dehradun
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Apr 2, 2020, 5:08 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, सोशल डिस्टेंसिंग और जागरूकता फैलाने पर फोकस रहा.

प्रधानमंत्री मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना वायरस को लेकर राज्यों को तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान राज्यों की जरूरतों को लेकर भी बात की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तमाम बिंदुओं पर अमल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित दिए.

ये भी पढ़ें:देहरादून: वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास को बनाया क्वारंटाइन सेंटर

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए. लोगों को मास्क पहनने और सैनेटाइजर के लिए प्रेरित किया जाए. कोरोना से जुड़े सभी कार्मिकों की ट्रेनिंग सुनिश्चित हो. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में आमजन को बताया जाए. अधिकारी ये भी सुनिश्चित कर लें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में घोषित राशि को लेने के लिए लाभार्थियों की बैंकों में एक साथ भीड़ न लगे.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउनः इंडो-नेपाल बॉर्डर पर घुसपैठ की आशंका, जल पुलिस तैनात

उन्होंन बताया है कि ओल्ड एज होम और अकेले रह रहे सीनियर सीटीजन का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. दवाओं और मेडिकल उपकरणों से संबंधित फर्मों के काम मे कोई बाधा न आए. एनसीसी, एनएसएस और अन्य स्वयंसेवकों का जरूरत के हिसाब से उपयोग करने के लिए प्लानिंग कर ली जाए. लॉकडाऊन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए. सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना करने पर उनके विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details