उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पितृ पक्ष में श्राद्ध कर रहे यजमान को छोड़ दूसरे के पीछे भागे पंडित जी, वीडियो हुआ वायरल - मंत्र बीच में छोड़ भागे पंडित जी

पितृ पक्ष में श्राद्ध करने का विधान है. लोग हरिद्वार और बदरीनाथ में अपने पितरों की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण आदि करवा रहे हैं. इसी बीच एक तीर्थ पुरोहित का वीडियो इन दिनों लोगों के लिए हंसी की ठिठोली बन गया है. वीडियो में पुरोहित तर्पण दे रहे यजमान को छोड़ दूसरे यजमान की तरफ भागते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:28 PM IST

देहरादूनःइस वक्त पित्र पक्ष चल रहे हैं. अपने पितरों की शांति और सुख समृद्धि के लिए लोग ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं, जहां पर तीर्थ पुरोहित उनके पितरों को श्राद्ध तर्पण आदि करवाते हैं. इसके लिए बिहार का गया और उत्तराखंड का हरिद्वार व बदरीनाथ को महत्वपूर्ण स्थान माना गया है. बदरीनाथ को बैकुंठ धाम भी कहा गया है. ऐसे में बदरीनाथ धाम में सैकड़ों लोग रोजाना श्राद्ध तर्पण करने आ रहे हैं.

वहीं, बदरीनाथ से एक ऐसे ही तीर्थ पुरोहित का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसते हंसते लोटपोट हो रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि पितरों की शांति के लिए कर्मकांड के दौरान बोले जाने वाले मंत्रों को तीर्थ पुरोहित कितना गंभीरता से लेते हैं.

पितृ पक्ष में श्राद्ध कर रहे यजमान को छोड़ दूसरे के पीछे भागा पुरोहित
ये भी पढ़ेंःतीर्थ पुरोहितों के विरोध का कोई असर नहीं! केदारनाथ मंदिर में गृभ ग्रह में सोने की परत चढ़ाने का काम जारी

वीडियो के मुताबिक, बदरीनाथ धाम में व्यक्ति पितरों की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण कर रहा है. लेकिन कर्मकांड करवा रहे पुरोहित को जैसे ही उसके दूसरे यजमान दिखाई दिए तो वह बीच में ही मंत्रों का उच्चारण छोड़ दूसरे जजमान को पकड़ने चले गए.

कर्मकांड करवा रहा व्यक्ति अकेला बैठ हंसने पर मजबूर हो गया. उसके साथ एक अन्य व्यक्ति ने यह पूरा मसला वीडियो के तौर पर मोबाइल में कैद कर लिया. हैरानी की बात ये है कि जब पुरोहित दोबारा कर्मकांड की विधि संपन्न करवा रहे थे तब भी बीच-बीच में उनका पूरा ध्यान और बातचीत उसी यजमान पर थी जिसके लिए मंत्रों के बीच में ही उठ गए थे. बताया जा रहा है कि यह तीर्थ पुरोहित बदरीनाथ धाम में कई सालों से कर्मकांड करवा रहे हैं. वीडियो 2 दिन पुराना है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details