उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गरीबों की थाली से गायब होगी दाल, कीमतों में आया उछाल - dehradun news update

पहले से ही सब्जियों की कीमत आसमान छू रही थी. अब एक बार फिर से दाल के दामों में भी उछाल देखा जा रहा है. इसकी वजह से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है.

देहरादून
गरीबों की थाल से गायब होगी दाल

By

Published : Sep 19, 2020, 11:59 AM IST

देहरादून: इन दिनों आलू, प्याज और सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने आम जनता की जेब खाली कर दी है. वहीं, एक बार फिर से दालों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिससे आम जनता महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है. दालों के फुटकर मूल्य में 10 से 15 रुपए तक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. आढ़तियों की मानें तो लॉकडाउन के कारण दाल का उत्पादन कम होने से पुराना स्टॉक खत्म हो गया है, जिसकी वजह से कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.

गरीबों की थाली से गायब होगी दाल

पहले सब्जियां और अब दालों के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी से आम जनता पर महंगाई की डबल मार पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से दालों की फुटकर कीमतों में करीब 10 रुपये से 15 रुपये प्रति किलो तक कि बढ़ोत्तरी हो गई है. दुकानदारों की मानें तो लॉकडाउन के कारण दाल का उत्पादन कम होने और पुराना स्टॉक खत्म होने के कारण दालों के दामों में उछाल आया है. वर्तमान में दालों के दाम में करीब 10 रुपये 15 रुपय तक की बढ़ोत्तरी हुई है.

ये भी पढ़ें:फसलों की कटाई शुरू, अच्छी पैदावार की उम्मीद से किसान खुश

खाद्यान्न सामग्री का फुटकर मूल्य

दाल कीमत प्रति किलो
मसूर दाल 70-80 रुपए
अरहर दाल 80-100 रुपए
चना दाल 75-90 रुपए
मल्का दाल 70-80 रुपए
राजमा 90-125 रुपए
उड़द 100-125 रुपए
मूंग दाल 105-125 रुपए
काबुली चना 90 रुपए
काला चना 75 रुपए

वही, पिछले महीने से सब्जियों में खासकर टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले महीने 25 रुपये बिकने वाला टमाटर वर्तमान में 80 रुपए किलो बिक रहा है. साथ ही हम बात करें आलू और प्याज की तो इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कीमतों में बढ़ोत्तरी से आम जनता की थाली से सब्जियों के साथ अब दालें भी दूर होती जा रही हैं.

आढ़ती विशाल अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन के बाद उत्पादन में कमी हुई है. वहीं, पिछले साल का स्टॉक भी खत्म हो गया है. इसलिए कुछ दालों में 10 रुपय से 15 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन धीरे-धीरे उत्पादन शुरू हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों बाद दालों के दाम में नियंत्रण हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details