देहरादून/डोईवाला:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून राजभवन के लिए रवाना हुए, जहां राष्ट्रपति रात्रि विश्राम भी करेंगे.
वहीं, राष्ट्रपति के राजभवन आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद का स्वागत सत्कार किया. आज राष्ट्रपति देहरादून ही रहेंगे जबकि रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पत्नी संग राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. बता दें, रविवार को हरिद्वार में चंडीघाट पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन (Divya Prem Seva Mission) की ओर से रजत जयंती समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रतिभाग करेंगे. दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना 25 साल पहले हरिद्वार में हुई थी. कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली मिशन के 25 साल पूर्ण होने पर मिशन अपना तीन दिवसीय जयंती समारोह मना रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज से कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अभी जरूरी
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल: रविवार को समापन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के गवर्नर ले जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) के अलावा भारी संख्या में संत समाज के लोग भी शामिल होंगे.