विकासनगर:ह्यूमन राइट्स एवं आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने मीडिया को एक वीडियो जारी कर 8 दिसंबर के किसान संगठनों के भारत बंद का सक्रिय समर्थन करने की घोषणा की है. अरविंद शर्मा ने विकास नगर व्यापार मंडल और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से भी मांग की है कि किसानों के हित में इस भारत बंद का समर्थन करें और बाजार को स्वयं ही बंद करा दें.
उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव छोटे-बड़े कृषि संबंधित व्यापारियों पर पड़ेगा. व्यापारी का पूरा का पूरा व्यापार बर्बाद हो जाएगा. केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. सरकार ने तीन काले कानून बिना किसानों की इच्छा के उन पर थोप दिए हैं. केंद्र सरकार पूरी तरह से किसानों के मानव अधिकारों का हनन कर रही है.