उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ह्यूमन राइट्स एवं RTI एसो. के अध्यक्ष का 8 दिसंबर के भारत बंद को समर्थन - भारत बंद पर ह्यूमन राइट्स एवं आरटीआई एसोसिएशन

ह्यूमन राइट्स एवं आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने एक वीडियो जारी कर 8 दिसंबर के किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन करने की घोषणा की है.

arvind sharma dehradun supports bharat band
भारत बंद के समर्थन में उतरे अरविंद शर्मा.

By

Published : Dec 7, 2020, 2:33 PM IST

विकासनगर:ह्यूमन राइट्स एवं आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने मीडिया को एक वीडियो जारी कर 8 दिसंबर के किसान संगठनों के भारत बंद का सक्रिय समर्थन करने की घोषणा की है. अरविंद शर्मा ने विकास नगर व्यापार मंडल और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से भी मांग की है कि किसानों के हित में इस भारत बंद का समर्थन करें और बाजार को स्वयं ही बंद करा दें.

भारत बंद के समर्थन में उतरे अरविंद शर्मा.

उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव छोटे-बड़े कृषि संबंधित व्यापारियों पर पड़ेगा. व्यापारी का पूरा का पूरा व्यापार बर्बाद हो जाएगा. केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. सरकार ने तीन काले कानून बिना किसानों की इच्छा के उन पर थोप दिए हैं. केंद्र सरकार पूरी तरह से किसानों के मानव अधिकारों का हनन कर रही है.

यह भी पढ़ें-टाट गांव के डाॅ. लीलानंद कर रहे काले गेहूं की खेती, औषधीय गुणों से है भरपूर

उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार के विरुद्ध किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, तो हमने भी भारत बंद के इस निर्णय का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details