उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निष्क्रिय कर्मियों को VRS देने की तैयारी में नगर निगम, एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम - देहरादून न्यूज

देहरादून नगर निगम 50 साल से अधिक उम्र के लापरवाही बरतने वाले, बीमार और ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मचारियों को वीआरएस देने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने निष्क्रिय कर्मियों को एक हफ्ते तक उपस्थिति दर्ज कराने का समय दिया है.

dehardun nagar nigam

By

Published : Aug 8, 2019, 11:28 PM IST

देहरादूनः बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक समीक्षा बैठक के दौरान 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वीआरएस देने की बात कही थी. इसी कड़ी में नगर निगम ने मामले पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. नगर निगम अब 50 साल से अधिक उम्र के लापरवाही बरतने वाले, बीमार और ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों की सूची बनाने में जुटा है. साथ ही उन्हें वीआरएस देने की तैयारी की जा रही है.

निष्क्रिय कर्मियों को VRS देने की तैयारी.

बता दें कि नगर निगम में कई कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी नौकरी का कार्यकाल बीमारी के चलते अनुपस्थिति में निकाल दिया है या फिर ड्यूटी के दौरान ऐसे कर्मचारियों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है. ऐसे में नगर निगम 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वीआरएस देने जा रहा है. हालांकि, ऐसे कर्मचारियों को नगर निगम प्रशासन ने एक हफ्ते का समय दिया है.

ये भी पढ़ेंःफर्जी YouTube आईडी बनाकर वायरल किया युवती का वीडियो, गिरफ्तार

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 50 साल से ऊपर के जो कर्मचारी लंबे से समय से अवकाश पर हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं है. ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार कर एक समिति बनाई जाएगी. जिसके तहत वीआरएस का कदम उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details