देहरादून:विधानसभा चुनाव के बाद 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले राजनीतिक दलों ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. नतीजों से पहले बीजेपी, कांग्रेस सहित दूसरे दलों में बैठकों का दौर जारी है. इसी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा सभी ने विधानसभा चुनाव में अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा हम मतगणना से पहले बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. सीएम धामी ने कहा उन्हें हमें विश्वास है कि हम एक बार फिर से सरकार बना रहे हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा मतगणना का दिन हर किसी से लिए खास दिन होगा. उन्होंने कहा उस दिन हर कोई अपने निर्धारित क्षेत्रों में होगा. सीएम धामी ने एक बार फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाने की बात कही. उन्होंने कहा राज्य और केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर जनता ने वोट किया है. जिसका नतीजा 10 मार्च को सबके सामने होगा.
पढ़ें-चकरपुर में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
बता दें मतगणना के पहले आज भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल हैं. बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी विशेष रूप से शिरकत कर रहे हैं. बैठक में 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
वहीं, मतदान के बाद की संभावित स्थिति पर भी भाजपा तैयारी कर रही है. बीजेपी प्लान बी पर काम कर रही है. कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी इसका प्रमाण है. कैलाश विजयवर्गीय जोड़तोड़ के माहिर माने जाते हैं. बीजेपी कई राज्यों में उनका इस्तेमाल कर चुकी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच लंबी बैठक हुई. टिहरी से भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से देहरादून में उनके आवास में भेंट की.
पढ़ें-चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'
क्षेत्रीय दलों के नेताओं के संपर्क में कांग्रेस: वहीं, बीजेपी की सक्रियता के बाद राज्य में कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है. कांग्रेस बीजेपी के बागियों और क्षेत्रीय दलों के नेताओं के संपर्क में है. ताकि चुनाव परिणाम के बाद बनने वाली स्थितियों के लिए उन्हें तैयार किया जा सके.