देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की ओर से प्रदेशवासियों को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में स्वरोजगार शिविर आयोजित कर प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून में 9 सितंबर को महिला आइटीआई में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में जनपद के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत शिरकत करेंगें.
शिविर में करीब 15 विभागों के 20 स्टाॅल लगेंगे और भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक प्रतिभाग करेंगे. जोकि अपने यहां संचालित योजनाओं और स्वरोजगार के लिए ऋण आदि के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए लाभान्वित करेंगे.
सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने जनपद के आइटीआई में मेगा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर और सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार और स्वरोजगार मेले का आयोजन की तैयारियों के संबंध में शिविर के नोडल अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.