देहरादून: उत्तरकाशी के पुरोला धर्मांतरण मामले (purola conversion case) में नए संशोधित कानून के तहत चल रही कानूनी कार्रवाई के तहत पादरी की गिरफ्तारी हुई है. अब पुलिस मामले में अन्य मुख्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी (Action in Purola conversion case) करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, इससे पहले ही एक स्थानीय और दो बाहर के आरोपियों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. जिसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाऊ होगी.
एविडेंस के आधार गिरफ़्तारी होगी: राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे एडीजी डॉक्टर वी. मुरुगेशन के मुताबिक तीन नामजद आरोपियों ने Anticipatory bail के लिए कोर्ट में अपील लगाई है. जिसक निर्णय के अनुसार अन्य आरोपियों की भी नए कानून के तहत एविडेंस एकत्र कर गिरफ्तारी कार्रवाई को देखा जाएगा. उन्होंने कहा सामूहिक धर्मांतरण का मामला बेहद गंभीर विषय है. ऐसे में उत्तराखंड में लागू धर्मांतरण के नए कानून के तहत पुलिस कार्रवाई जारी है
पढे़ं-smack smuggling case: पहले फोन पर हुई दोस्ती, फिर बनी स्मैक स्मलगर, अब शाहरुख की 'शार्गिद' गिरफ्तार