उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Vijay Vatsalya Death: प्रमोद वात्सल्य ने बेटे की मौत को बताया संदिग्ध, FIR दर्ज कराने की मांग - Pramod Vatsalya demanded FIR

पूर्व आईएएस अधिकारी कमल टावरी 84 वर्षीय प्रमोद कुमार वात्सल्य को न्याय दिलाने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने प्रमोद कुमार वात्सल्य के बेटे की संदिग्ध मौत मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने पर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, प्रमोद कुमार वात्सल्य के अमेरिका निवासी बेटे की 25 दिसंबर, 2022 को देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. प्रमोद कुमार वात्सल्य ने अपने बेटे की हत्या किए जाने का शक जताया है.

Vijay Kumar Vatsalya
देहरादून

By

Published : Jan 16, 2023, 12:36 PM IST

84 वर्षीय प्रमोद कुमार वात्सल्य ने अपने बेटे की मौत को बताया संदिग्ध, बहू पर आरोप.

देहरादून:गृह मंत्रालय में तैनात रहे पूर्व आईएएस अधिकारी कमल टावरी (स्वामी कमलानंद जी महाराज) ने पुलिस प्रशासन की प्रताड़ना और हीलाहवाली का शिकार होते चले आ रहे प्रमोद कुमार वात्सल्य को न्याय दिए जाने की मांग उठाई है. इस संबंध में समाजसेवी राम कुमार अत्री ने प्रमोद कुमार वात्सल्य के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और तीरथ सिंह रावत ने पीड़ित पक्ष को प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है.

ये है मामला: उन्होंने बुजुर्ग प्रमोद वात्सल्य के पुत्र एनआरआई अमेरिका निवासी विजय वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में यहां स्थानीय प्रशासन और पुलिस के डीजीपी पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी ने ऐसे मामलों को लेकर समाज में वृद्ध जनों के साथ हो रहे अन्याय पर भी चिंता व्यक्त की है.

गौरतलब है कि प्रमोद वात्सल्य के पुत्र की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप के मामले और पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने को लेकर गहरी चिंता जताई है. इस मौके पर टावरी ने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि आखिर स्थानीय पुलिस थाने में एक दुखी 84 वर्षीय प्रमोद कुमार वात्सल्य के पुत्र की मृत्यु के मामले की रिपोर्ट इतने दिन बीत जाने के बावजूद दर्ज नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है.

उन्होंने कहा कि यह ना सिर्फ अमर्यादित है, बल्कि एक सीनियर सिटीजन को मानसिक रूप से पीड़ित करने वाला काम भी है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि आखिर यहां का पुलिस प्रशासन एक वृद्ध सीनियर सिटीजन व्यक्ति प्रमोद कुमार वात्सल्य के पुत्र विजय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कर रहा है? पूर्व आईएएस अधिकारी का कहना है कि पुलिस-प्रशासन तो न्याय का मंदिर होता है. वह हर सामान्य व्यक्ति की पीड़ा को सुनकर उसे इंसाफ दिलाता है. लेकिन विजय वात्सल्य की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस क्यों कतरा रही है? इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं ? प्रत्येक व्यक्ति का यह संवैधानिक अधिकार है कि वह अपने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने का अधिकार रखता है.

समाजसेवी राजकुमार अत्री ने भी विजय कुमार वात्सल्य की संदिग्ध मौत को हत्या करार देते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि विजय वात्सल्य की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर अमेरिका में हमारे एक सहयोगी मित्र शेखर तिवारी ने यह मामला यूएस सिटीजन सर्विस सीनेट्स और अमेरिका सरकार की एंबेसी में पहुंचा दिया है. शीघ्र ही अमेरिकी सरकार की मदद से भारत सरकार इस मामले में सहयोग के लिए निश्चित रूप से आगे आएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि विजय कुमार की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. ऐसे में इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-Haridwar Molestation: युवती को छेड़ने पर बवाल, आरोपी को पीटकर स्कूटी छीनी, 100 लोगों पर मुकदमा

क्या है मामला:उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग से रिटायर हुए प्रमोद कुमार वात्सल्य के अमेरिका निवासी बेटे विजय कुमार वात्सल्य की 25 दिसंबर, 2022 को देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रमोद ने अपनी पुत्रवधू और अन्य कुछ लोगों से जान का खतरा बताया. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि विजय कुमार वात्सल्य की मौत के मामले में उनको पुलिस पर बिल्कुल विश्वास नहीं है. उन्होंने सीबीआई जांच की भी मांग उठाई है.

प्रमोद कुमार वात्सल्य ने संदेह जताया है कि उनके बेटे की मौत संपत्ति को लेकर हुई है. उन्हें यकीन है कि संपत्ति हड़पने को लेकर एक साजिश के तहत उनके बेटे विजय कुमार वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. जिसकी साजिशकर्ता मेरी पुत्रवधू यानी कि मृतक विजय वात्सल्य की पत्नी व कुछ और अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विजय वात्सल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या और आनन-फानन में नालापानी स्थित श्मशान घाट में किए गए दाह संस्कार के मामले में दो गवाह मौजूद हैं.

बता दें कि विजय कुमार वात्सल्य राजपुर रोड के रहने वाले थे लेकिन उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उनके पिता प्रमोद कुमार वात्सल्य ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि उनके बेटे की मौत से करीब 2 महीने पहले उन्हें इस बात की आशंका हो गई थी कि जमीन जायदाद को लेकर उनके पुत्र की हत्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Criminal Arrested: 40 लाख की डकैती में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि यह पूरा मामला संदिग्ध परिस्थितियों से हुई मौत से जुड़ा है. मृतक के पिता ने अपने बेटे की मौत को संदिग्ध बताया है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने से कतरा रही है. ऐसे में मृतक के पिता प्रमोद वात्सल्य के करीबी मित्र पूर्व आईएएस अधिकारी गृह मंत्रालय भारत सरकार कमल टावरी स्वामी कमलानंद जी महाराज ने महाराष्ट्र से देहरादून आकर पुलिस से पीड़ित पिता की एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग उठाने के साथ ही न्याय दिलाने का ऐलान किया है.

मृतक के पिता प्रमोद का कहना है कि मेरी लालची बहू ने करोड़ों की ज्यादा संपत्ति हासिल करने के लिए उनके बेटे की हत्या की है. प्रमोद कुमार वात्सल्य का कहना है कि बेटे का दाह संस्कार होता रहा लेकिन उन्हें दाह संस्कार में शरीक होने से रोक दिया गया. फिलहाल, वृद्ध पिता प्रमोद को अपने लाडले की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर इंसाफ की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details