उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंधेरे में डूबा जौनसार बावर क्षेत्र, मेंटेनेंस के चलते विद्युत आपूर्ति ठप - Lightning caused darkness in the jawansar news

विकासनगर में ढकरानी पावर हाउस में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिस कारण क्षेत्र में शनिवार पूरे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही. वहीं, शाम तक भी विद्युत विभाग की आपूर्ति सुचारू नहीं कर पाया. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ढकरानी पावर हाउस

By

Published : Sep 15, 2019, 1:50 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर में विद्युत आपूर्ति ठप होने से समूचा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, विद्युत अधिकारियों का कहना है कि शनिवार से ढकरानी पावर हाउस में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. जिसे वजह से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है. जल्द ही मेंटेनेस कार्य पूरा कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

पढ़ें:9 साल का बच्चा धड़ल्ले से चला रहा था ई-रिक्शा, कटा 25 हजार का चालान

बता दें कि शनिवार से ढकरानी पावर हाउस में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिस कारण पूरे दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही. वहीं, शाम ढलने तक भी विद्युत विभाग सप्लाई सुचारू करने में नाकाम रहा. जिसके चलते क्षेत्रवासियों को अंधेरे में ही रहना पड़ा. साथ ही बिजली न होने चलते व्यवसायियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

अंधेरे में डूबा जौनसार बावर क्षेत्र, मेंटेनेंस के चलते विद्युत आपूर्ति ठप.

वहीं, इस मामले में विद्युत विभाग चकराता के अवर अभियंता अश्वनी कुमार का कहना है कि ढकरानी पावर हाउस में मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति बहाल करने में टेक्निकल दिक्कतें आने के कारण विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई. जल्द ही टेक्निकल दिक्कतों को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details