उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बारिश से चरमराई विद्युत आपूर्ति, जल्द बहाल करने की मांग - Uttarakhand Weather News

मसूरी में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कुछ क्षेत्रों में दो दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसे लोगों ने जल्द बहाल करने की मांग की है.

Mussoorie
बाधित हुई बिजली आपूर्ति

By

Published : Aug 11, 2020, 12:21 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ क्षेत्रों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर कई क्षेत्रों में जल भराव होने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है.

बारिश से चरमराई विद्युत आपूर्ति.

दरअसल, मसूरी के कंपनी गार्डन और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों घरों में पिछले 2 दिनों से विद्युत सेवाएं बाधित चल रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की सप्लाई न होने से छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस नहीं हो पा रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को काफी तेज बारिश हुई थी. इस दौरान एक पेड़ बिजली के पोल पर जा गिरा, जिसके कारण बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से बीते 2 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है.

ये भी पढ़ें: डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर रखकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, हायर सेंटर रेफर

वहीं, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को जल्द बहाल किया जाए. उधर शनिवार को हुई तेज बारिश की वजह से मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया था. जिसको खोलने के लिए प्रशासन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details