मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ क्षेत्रों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई ठप हो गई है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर कई क्षेत्रों में जल भराव होने से भारी नुकसान हुआ है. वहीं सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है.
दरअसल, मसूरी के कंपनी गार्डन और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों घरों में पिछले 2 दिनों से विद्युत सेवाएं बाधित चल रही हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की सप्लाई न होने से छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस नहीं हो पा रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को काफी तेज बारिश हुई थी. इस दौरान एक पेड़ बिजली के पोल पर जा गिरा, जिसके कारण बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से बीते 2 दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है.