देहरादून: राजधानी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया था. साथ ही 2 अक्टूबर तक पूरे शहर को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन नगर निगम अपनी इस कोशिश में असफल नजर आ रही है. नगर निगम ने अब इस अभियान को लगातार जारी रखने का फैसला लिया है. साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग करते नजर आए लोगों के खिलाफ भारी जुर्माना वसूले जाने की बात कही गई है.
बता दें कि 27 अगस्त से नगर निगम ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू कर 2 अक्टूबर तक शहर में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन, नगर निगम के काफी प्रयास के बाद भी पॉलिथीन मुक्त का असर शहर में कम ही दिखाई दिया है. अब नगर निगम 2 अक्टूबर के बाद भी ये अभियान जारी रखेगा. शहर की जनता को प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर सभी को निशुल्क कपड़े के थैले वितरण करने का कार्यक्रम शुरू करेगी.