उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्लास्टिक मुक्त शहर घोषित करने में नाकाम रहा नगर निगम, अभियान जारी रखने का लिया फैसला

देहरादून नगर निगम ने 2 अक्टूबर तक राजधानी को प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी नगर निगम की कोशिशें असफल नजर आ रही हैं.

प्लास्टिक मुक्त शहर घोषित करने में नाकाम रही दून नगर निगम.

By

Published : Oct 1, 2019, 11:05 PM IST

देहरादून: राजधानी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया था. साथ ही 2 अक्टूबर तक पूरे शहर को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन नगर निगम अपनी इस कोशिश में असफल नजर आ रही है. नगर निगम ने अब इस अभियान को लगातार जारी रखने का फैसला लिया है. साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग करते नजर आए लोगों के खिलाफ भारी जुर्माना वसूले जाने की बात कही गई है.

प्लास्टिक मुक्त शहर घोषित करने में नाकाम रही दून नगर निगम.

बता दें कि 27 अगस्त से नगर निगम ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू कर 2 अक्टूबर तक शहर में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन, नगर निगम के काफी प्रयास के बाद भी पॉलिथीन मुक्त का असर शहर में कम ही दिखाई दिया है. अब नगर निगम 2 अक्टूबर के बाद भी ये अभियान जारी रखेगा. शहर की जनता को प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर सभी को निशुल्क कपड़े के थैले वितरण करने का कार्यक्रम शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनावः आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, प्रत्याशी नियमों को कर रहे दरकिनार

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पॉलिथीन उत्तराखंड में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया है. लेकिन, नगर निगम ने इस अभियान को जब शुरू किया तो हम दूसरी विचारधारा लेकर चले थे, लेकिन लंबे समय से प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ कानून बना हुआ है, जिसमें कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी. ये अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा. साथ ही जल्दी कपड़े के थैले का वितरण का काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details