देहरादून/हल्द्वानी/पिथौरागढ़/बागेश्वर:उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी यानी आज होने जा रहे मतदान से पहले आज शाम पांच बचे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. उससे पहले प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी आज से ही शुरू हो गई है. राजधानी देहरादून के अंतर्गत आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में से दूरस्थ क्षेत्र चकराता, जौनसार बावर, त्यूणी और मसूरी से लगते दुर्गम पहाड़ी पोलिंग स्टेशनों के लिए शनिवार को 121 पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. 10 विधानसभा सीटों के लिए इस बार कुल 1,886 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं. वहीं सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में इस बार खूब बर्फबारी हुई. जहां उत्साही मतदानकर्मी लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनान में जी जान से जुटे हैं.
हालांकि, देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से एडवांस पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय अव्यवस्था भी नजर आई. पोलिंग पार्टियों के मुताबिक, दूरस्थ क्षेत्र में जाने वाली टीमों को समय से मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई, जिस कारण दूर के मतदान केंद्रों में जाने वाले पोलिंग कर्मचारी अपने गंतव्य में समय से ना पहुंचने को लेकर परेशान नजर आए.
पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 1,008 पोलिंग बूथ पर मतदान होना है. भीमताल विधानसभा सीट इलाके से दूर क्षेत्रों में 24 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना कर दिया गया है. ज्यादातर पोलिंग पार्टियां आधे रास्ते में ही रुकेंगी, क्योंकि कई जगह पोलिंग पार्टियों को पैदल चलना है, जिसके लिए 4 जगहों को चिन्हित किया गया है. कुल पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किया जाएगा. पहाड़ों में जाने वाली पोलिंग पार्टियों को 2 ईवीएम दी गई है हैं. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मतदानकर्मियों में खासा उत्साह. पढ़ें- रुद्रपुर की सभा में बोले पीएम मोदी- लग रहा है भीड़ धामी सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण देने आई है
वहीं, पिथौरागढ़ जनपद में दूरस्थ क्षेत्रों की 142 पोलिंग पार्टियों को आज ही चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. धारचूला विधानसभा क्षेत्र की 68, डीडीहाट की 8, पिथौरागढ़ की 42 और गंगोलीहाट की 24 पार्टियां रवाना हुईं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि चारों विधानसभा सीटों की 600 पोलिंग पार्टियों में से अभी तक 160 पार्टियों को रवाना किया जा चुका है, जबकि निकटता वाले मतदेय स्थलों की 440 पोलिंग पार्टियों को मतदान के एक दिन पहले रविवार यानी कल भेजा जाएगा.
भारी बर्फबारी में रवाना होती पोलिंग पार्टियां. बागेश्वर जिले में कपकोट विधानसभा सीट के दूरस्थ क्षेत्र के पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को आज ही रवाना किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व एसपी अमित श्रीवास्तव के ब्रीफिंग के बाद कुल 14 पोलिंग पार्टियों व 3 रिजर्व पार्टियों को रवाना किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही कोविड के नियमों का भी पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही अन्य पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किया जाएगा.
पढ़ें- बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी
चमोली में जनपद के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए 34 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए 9, थराली के लिए 11, कर्णप्रयाग के लिए 14 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया है, ताकि वह दूरस्थ के मतदेय स्थलों तक समय से पहुंच सकें. दूरस्थ मतदेय स्थल मोल्टा, जखोला, किमाणा, डुमक, कलगोठ, ईराणी, झींझी, गौणाचक धारकुमार, पाणा, प्राणमती, कनेाल, कफोली मल्ली, बमियाला, पैनगढ़, बलाण, पिनाउ, हरमल, चोटिंग, तोरती, बमोटिया, धनपुर, सकंड, एण्ड, घतूड़ा, बारौं, चोरड़ा, मेहरगांव, कंडारीखोड़, झूमाखेत, कुशरानी मल्ली, देवपुरी, नैल, स्यूणी तल्ली, स्यूणी मल्ली गांव हेतु सुरक्षा कर्मियों के साथ मतदान पार्टियों को रवाना किया गया है.
दूरस्थ मतदान पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो ग्राफर भी रवाना हुए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जहां संचार व्यवस्था नहीं हैं, वहां पर सूचनाओं के प्रेषण हेतु दूरस्थ मतदान पार्टियों को सैटेलाइट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराये गये हैं. साथ ही मतदान पार्टियों व सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जा रही है. इसलिए जोनल सेक्टर सहित मतदान पार्टियां अपने रूट से इतर कहीं नहीं जाएंगे और ना ही किसी का आतिथ्य स्वीकार करेंगे. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने मतदान पार्टियों के अवस्थान (रुकने) करने तथा मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे.
पौड़ी जनपद के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 272 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान से पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव पार्टी रवाना हुईं. उन्होंने बताया कि पौड़ी विधानसभा सीट के लिए 87, चौबट्टाखाल में 41, श्रीनगर में 46, कोटद्वार में 1, लैंसडाउन के लिए 102 और यमकेश्वर के लिए 83 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं.
बता दें कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में इस बार खूब बर्फबारी हुई. अनेक मतदान स्थलों पर एक से तीन फीट तक बर्फ पड़ी है और यहां पर मतदान कराना पोलिंग पार्टियों के लिए बड़ी चुनौती है. इसके बावजूद उत्साही मतदानकर्मी लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनान में जी जान से जुटे हैं.