उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election 2022: मतदान प्रतिशत देख गदगद हुईं राजनीतिक पार्टियां, जनता का जताया आभार

उत्तराखंड में सोमवार को पांचवीं विधानसभा के लिए वोटिंग (Voting for the Fifth Assembly) हुई. इस बार मतदान प्रतिशत 62.05 रहा है, जो साल 2017 की तुलना में 2.5 फीसदी कम है. हालांकि, सभी राजनीतिक दलों ने भारी मतदान के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया है.

Polling for the fifth assembly
उत्तराखंड में शांतिपूर्वक हुआ मतदान

By

Published : Feb 15, 2022, 7:33 AM IST

Updated : Feb 15, 2022, 8:42 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस बार पिछली बार से 2.5 फीसदी कम 62.05 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसे में राजनीतिक दलों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस मतदान को अपने पक्ष में बता रही है. तो वहीं, बीजेपी का कहना है कि उत्तराखंड की जनता ने मोदी को वोट दिया है. तो वही, आम आदमी पार्टी ने भी जनता का आभार जताया है.

उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि (Rajiv Mehrishi) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वो उत्तराखंड की जनता को इस भरपूर मतदान के लिए धन्यवाद हैं. निश्चित तौर से यह परिवर्तन के संदेश हैं जो कि 10 मार्च को स्पष्ट हो जाएगा.

मतदान से खिले गदगद हुईं राजनीतिक पार्टियां.

वहीं, भाजपा ने इसे उत्तराखंड को बचाने और उत्तराखंड को सुरक्षित रखने के लिए लोगों द्वारा दिखाया गया उत्साह करार दिया है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन (BJP State Vice President Devendra Bhasin) ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा और मोदी जी के प्रति कितना स्नेह रखती है और लोगों ने मोदी के लिए वोट दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में पड़े 62.05 फीसदी वोट, 2017 की तुलना में 2.5 प्रतिशत कम हुआ मतदान

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Spokesperson Garima Dasauni) का कहना है कि यह बड़ी खुशी की बात है कि प्रदेश में मतदान का अच्छा खासा प्रतिशत रहा है. यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत हैं. उन्होंने कहा कि साल 2012 में भी लगभग 66 फीसदी प्रतिशत मतदान हुआ था, तब कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस बार फिर मतदान बड़े प्रतिशत में देखने को मिल रहा है. हमारे प्रत्याशी अपना संदेश जनता तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं.

उधर, आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने भी प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर जनता ने अपने मत का पूर्ण इस्तेमाल किया है. प्रदेश के सभी विधानसभाओं में लोगों में उत्साह देखने को मिला, जिसका नतीजा अच्छा मत प्रतिशत रहा है.

ऋषिकेश में शांति ढंग से निपटा चुनाव:ऋषिकेश में 61.58 प्रतिशत मतदान रहा. सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू मतदान नौ बजे तक महज पांच प्रतिशत रहा. जबकि, 11 बजे मतदान 19.53 फीसदी रहा. हालांकि, दोपहर होते-होते यह प्रतिशत 34.94 तक पहुंच गया. जबकि शाम छह बजे तक 61.58 प्रतिशत मतदान हुआ. पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों को कुल 180 पोलिंग बूथों पर सतर्क नजर आए.खास बात यह है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण निपटा, जिससे ड्यूटी पर तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली. बता दें कि, विधानसभा क्षेत्र में 180 पोलिंग बूथों में से 24 संवेदनशील थे. कुल पुरुष मतदाता 87452, महिला 80468 और ट्रांसजेंडर चार वोटर हैं, जिनमें 61.58 फीसदी ने ही मताधिकार प्रयोग किया.

Last Updated : Feb 15, 2022, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details