डोईवाला:गन्ने के भुगतान को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ हरिद्वार संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इकबालपुर चीनी मिल का मामाला उठाकर किसानों को साधने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 33 करोड़ की धनराशि डोईवाला शुगर मिल को भेजकर हरीश रावत के धरने को झटका दिया है.
किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार:डोईवाला शुगर मिल द्वारा उत्तराखंड सरकार से प्राप्त 33 करोड़ रुपये की धनराशि की खबर किसानों के लिए राहत वाली है. साथ ही इससे राज्य सरकार की छवि किसानों के बीच मजबूत हुई है. राशि मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार किसान हित में कार्य कर रही है और पहली बार ऐसा हुआ है कि गन्ने के भुगतान की इतनी बड़ी राशि किसानों के खाते में डाली गई है.
किसान और बीजेपी नेता नरेन्द्र नेगी ने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है, इसलिए धामी सरकार ने 33 करोड़ रुपये डोईवाला शुगर मिल को जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को लेकर कितनी भी राजनीति करें, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की हालत बुरी थी. आलम ये था कि किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं होती थी और गन्ने के बकाया भुगतान के लिए आंदोलन करने पड़ते थे.