देहरादून:उत्तराखंड एसटीएफ ने हाल ही में राजस्थान के अजमेर से बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी) की फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड इमलाख को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर अब उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है. इमलाख में फर्जी डिग्रियां का गिरोह चलाकर करोड़ों रुपए का साम्राज्य खड़ा किया है. प्राथमिक जांच में उत्तराखंड एसटीएफ को इमलाख की करीब 90 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है.
दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ इन दिनों बीएएमएस की फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह के सरगना इमलाख की आपराधिक जन्म कुड़ली खंगालने में लगी हुई. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ यूपी में इमलाख के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उत्तराखंड एसटीएफ के सामने कई चौकने वाली बाते सामने आई है. जांच में सामने आया कि इमलाख कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है, बल्कि उसका करोड़ों रुपए का साम्राज्य है. उसके नाम करीब 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.
पढ़ें-BAMS Fake Degree Case: ₹25 हजार का इनामी बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज का चेयरमैन अरेस्ट, कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां मिली