मसूरी: नए साल के जश्न में भंग न पड़े, इसके लिए मसूरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. मसूरी में नए साल पर पर्यटकों के भीड़ को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. वाहनों की संख्या को देखते हुए मसूरी वनवे यातायात की व्यवस्था की गई है. साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का लेकर भी पुलिस विशेष सर्तकता बरत रही है. किसी को भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जा रहा है.
नए साल के जश्न के लिए मसूरी पूरी तरह से फुल है. शुक्रवार दोपहर से बाद से ही देहरादून में पुलिस ने मसूरी फुल का बोर्ड लगा दिया था. वहीं, ऐसे माहौल में भीड़ को काबू करने के साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि उत्तराखंड में रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू भी लागू हो जाएगा. इसीलिए मसूरी माल रोड और भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.