उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: पुलिस ने अवैध खनन से लदे सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया सीज - Vikasnagar News

यमुना नदी में पुलिस ने अवैध खनन से लदे सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है. वहीं, ट्रैक्टर चालक पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गए.

Vikasnagar News
अवैध खनन से लदे सात ट्रैक्टर ट्रालियों को किया सीज

By

Published : Oct 17, 2021, 1:55 PM IST

विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया. वहीं, पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए.

छापेमारी के लिए विकासनगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास नगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई. गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान में टीम ने मौके से यमुना नदी में खनन में लिप्त सात ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है.

पढ़ें-मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि यमुना नदी में अलग-अलग घाटों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई. जिसमें सात ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है. ट्रैक्टर चालक कार्रवाई को देखते हुए अपने वाहनों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details