देहरादून:पटेल नगर पुलिस ने आज (14 अक्टूबर) सुबह साढ़े चार बजे मुस्लिम बस्ती करगी ग्रांट में सत्यापन अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने 500 परिवारों का सत्यापन किया. वहीं, मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों को सत्यापन न कराए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर 7,40,000 रुपये का जुर्माना किया. साथ ही पुलिस ने अभियान के दौरान कई मामलों में फरार चल रहे एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया है. सत्यापन अभियान सुबह 4:30 बजे से 10:30 बजे तक चलाया गया.
एसएसपी द्वारा जनपद में बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मुस्लिम बस्ती कारगी ग्रांट में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन किया गया. जिसमें कोतवाली पटेलनगर और थाना क्लेमेंटाउन से चौकी प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग कुल 6 टीमें नियुक्त की गईं. प्रत्येक टीम में 2 सब इंस्पेक्टर, 5 कॉन्स्टेबल, 2 महिला कॉन्स्टेबल नियुक्त की गईं. इसके अलावा सत्यापन को प्रभावी बनाए जाने के लिए दो प्लाटून पीएसी जिसमें एक प्लाटून महिला पीएससी को भी नियुक्त किया गया.
दून में पुलिस ने 500 परिवारों का किया सत्यापन. पढ़ें:सीएम धामी ने प्रदेश को प्राकृतिक उत्पादों का हब बनाने पर दिया जोर, आगे आने की अपील
थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि सत्यापन के दौरान कई मामलों में न्यायालय से जारी वारंट में गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे एक वारंटी सलमान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में कई बार दबिश दी जा चुकी थी.
वहीं, देहरादून पुलिस द्वारा सभी थानों क्षेत्रों में आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर लगातार पिछले तीन दिनों से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. नगर कोतवाली, ऋषिकेश और पटेलनगर में सत्यापन अभियान चलाने के बाद पुलिस ने थाना प्रेमनगर और थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया. जहां अभियान के तहत पुलिस ने नंदा की चौकी झुग्गी बस्ती में रहने वाले कुल 300 परिवारों का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान 60 मकान मालिकों और झुग्गी झोपड़ियों द्वारा सत्यापन नहीं कराए जाने साथ ही गंदगी फैलाने व अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 6 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया.
वहीं दूसरी ओर थाना सेलाकुई पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान शिवनगर बस्ती में रहने वाले कुल 365 परिवारों का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान 52 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 5,20,000 रुपए का जुर्माना किया गया. बता दें कि, सत्यापन अभियान प्रातः 5:30 बजे से 9:30 बजे तक चलाया गया.