उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश घूमने आ रहे तो ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना पछताएंगे - नए साल का ट्रैफिक प्लान

route plan on New Year 2023 नए साल पर देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़े, इसको लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. यदि आप भी नए साल पर इन तीनों पर्यटकों स्थलों पर आ रहे थे तो इस खबर में नया ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ ले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 10:40 PM IST

देहरादून: नए साल का जश्न मानने दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून और मसूरी पहुंचते है. ऐसे में दोनों ही शहरों में यातायात का दवाब काफी बढ़ जाता है, जिस कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. इस बार पर्यटकों को देहरादून और मसूरी में जाम से दो चार न होना पड़े, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, ताकी सैलानी आसानी से मसूरी और अन्य पर्यटकों स्थलों पर पहुंच सके.

इसके अलावा नए साल के जश्न में किसी भी तरह का खल्ल न पड़े, इसके लिए पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. पुलिस ने साफ किया है कि कही की किसी भी तरह का हुडदंग किया गया या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 31 दिसंबर शाम से ही पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकार गाड़ियों की चेकिंग करेगी.
पढ़ें-31 दिसंबर को आयोजित होगी UKSSSC भर्ती परीक्षा, पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था, केन्द्रों पर जैमर के साथ लगेंगे CCTV

  • रूट प्लान: दिल्ली, रूड़की और सहारनपुर से मोहड के रास्ते आने वाले पर्यटकों को आशारोड़ी से आईएसबीटी होते हुए शिमला बाईपास से सैन्ट ज्यूड चौक होकर बल्लुपुर चौक भेजा जाएगा. बल्लुपुर चौक से गढ़ी कैन्ट तिराहा होकर अनारवाला तिराहा होते हुए जोहड़ी गांव से मसूरी रोड़ होते हुए कुठाल गेट से मसूरी जाएगा.
  • इसके अलावा दिल्ली से हरिद्वार होकर ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को ऋषिकेश से हर्रावाला होकर मोहकमपुर फ्लाईओवर से जोगीवाला होकर U टर्न कैलाश अस्पताल से पुलिया नंबर 06 से रिंग रोड़ होते हुए लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क होते हुए किरशाली चौक से साईं मन्दिर तिराहा होकर मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी जाएगा.
  • मसूरी से दिल्ली ,सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर जाने के लिए वापसी रुट मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड़ होकर राजपुर से सांई मन्दिर होकर कृरशाली चौक से आईटी पार्क होकर तपोवन बाईपास रोड से नालापानी चौक होते हुए तपोवन गेट से लाडपुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 06 होकर जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे.

बैरियर प्वाइंट: जोगीवाला, बंगाली कोठी, सहस्त्रधारा क्रासिंग, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, मसूरी डायवर्जन, शिमला बाईपास, आशारोडी, कुठालगेट, बल्लूपुर चौक और सांई मन्दिर.

  • मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान: मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा.
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की ओर भेजा जायेगा.
  • लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा.
  • धनौल्टी और बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की तरफ भेजा जायेगा.
  • मसूरी में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था: पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी. इसके अलावा नगर पालिका पार्किगं, कम्पनी गार्डन पार्किंग, एमडीडीए की लाइब्रेरी पार्किंग, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड, SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लण्ढोर, टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी, किंग ग्रेग पार्किंग और मल्टी स्टोरी पार्किंग कैम्पटी स्टैण्ड.
  • ऋषिकेश के लिए यातायात प्लान: हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा.
  • भरत विहार, चन्द्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी.
  • सवारी वाहन ओर लोकल वाहनों को श्यामपुर से होते हुए मुख्य मार्ग से शहर में प्रवेश की छूट रहेगी.
  • ट्रैफिक का दबाव कम रहनें पर बाहरी राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे.
  • ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जायेगा.

31st के मद्देनजर यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के लिए यातायात पुलिस से मसूरी और ऋषिकेश के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है. देहरादून शहर, मसूरी और ऋषिकेश की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किये जाने के लिए यातायात पुलिस में टोईंग क्रेन को नियुक्त कर भ्रमणशील रखा जा रहा है, जिनके माध्यम से नो-पार्किंग और अनावश्यक मार्ग में खड़े वाहनों पर टोईंग और क्लेंपिंग की कार्रवाही की जायेगी.

31 दिसंबर और नव वर्ष 2024 के मद्देनजर मसूरी डाईवर्जन और बाटाघाट चैक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को सुबह 08 बजे से रात के 12 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया जायेगा. आवश्यक सेवा वाले वाहनों को प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी. देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन और सिटी बस को अवश्यकता के अनुसार डायवर्जन की कार्रवाही की जा सकती है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर और 01 जनवरी को जनपद देहरादून में यातायात व्यवस्था के लिए पर्यटकों और आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. मसूरी जाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड व सूचना बोर्ड लगाए गए है. आम जनता से अपील है कि किसी भी असुविधा से बचने के किए यातायात प्लान का पालन किया जाए.

Last Updated : Dec 29, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details