उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आठ शहरों के 34 परीक्षा केंद्रों में हुई पुलिस रैंकर परीक्षा, 95.59% परीक्षार्थी हुए शामिल - उत्तराखंड न्यूज

आयोग द्वारा पदोन्नति की इस प्रक्रिया में केवल लिखित परीक्षा आयोजित कर उसका परिणाम संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा. पदोन्नति से संबंधित अन्य सभी प्रक्रिया विभाग द्वारा संपन्न कराई जाएगी.

Uttarakhand Police Ranker Exam
Uttarakhand Police Ranker Exam

By

Published : Feb 21, 2021, 7:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रविवार को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नति के लिए दो पारियों में लिखित परीक्षा आयोजित कराई. यह दोनों परीक्षाएं आठ शहरों देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, श्रीनगर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुल 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.

प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस और अभिसूचना) और प्लाटून कमांडर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के लिए कुल 10,918 अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए. इसमें कुल 10,436 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया. इस प्रकार परीक्षा में 95.59 प्रतिशत उपस्थिति रही है.

पढ़ें-देहरादून को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, CM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शाम की पाली में 2 बजे से 4 के बीच आरक्षी नागरिक पुलिस और पीएसी आदि पदों के लिए संयुक्त लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 10295 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. इसमें से 9936 अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. इस प्रकार इस परीक्षा में 94.40 प्रतिशत उपस्थिति रही.

प्रत्येक अभ्यर्थी की एचएचएमडी से चेकिंग की गई और बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गई. दोनों परीक्षाओं में प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. आयोग द्वारा पदोन्नति की इस प्रक्रिया में केवल लिखित परीक्षा आयोजित कर उसका परिणाम संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा. पदोन्नति से संबंधित अन्य सभी प्रक्रिया विभाग द्वारा संपन्न कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details