देहरादून: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के चलते कोरोना काल में जहां एक तरफ अधिकांश सरकारी और गैर सरकारी संस्थान आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में नियम तोड़ने वालों से उत्तराखंड पुलिस ने अब तक 7 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाना भरा है.
वहीं, इसी कड़ी में लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में सोमवार को प्रदेश भर में कुल 8 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत 865 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ऐसे में अभी तक प्रदेश भर में लॉकडाउन का पालन न करने पर 4251 मुकदमे आपदा प्रबंधन एक्ट सहित पुलिस अधिनियम व अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं, जिसके तहत अभी तक रिकॉर्ड संख्या में 57,150 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.