उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में स्पा सेंटर्स पर छापेमारी, अनियमितता पाए जाने पर दो सेंटर सील

मसूरी में पुलिस ने स्पा सेटरों पर सघन छापेमारी करते हुए दो स्पा सेटर को सील कर दिया. जबकि, तीन के चालान काटे गए.

police raids on masoorie spa centers
police raids on masoorie spa centers

By

Published : Jan 27, 2021, 10:51 PM IST

मसूरी: पुलिस द्वारा मसूरी में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की गई. जहां अनियमितता पाए जाने पर दो स्पा सेंटर को पुलिस ने सील कर दिया जबकि, तीन स्पा सेंटर का चालान किया गया है.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की गई. चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर्स में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर दो सेंटरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. इसके साथ ही स्पा सेंटर संचालकों को आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आईडी प्रूफ, मोबाइल नंबर सहित अंकित करने और सेंटरों में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए.

वहीं, प्रत्येक सप्ताह में कर्मचारियों का सत्यापन करने और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पर निगरानी रखने के लिए भी पुलिस द्वारा टीम गठित की गई. छापेमारी के दौरान अधिकतर स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गईं हैं.

ये भी पढ़ेंःलाल किले पर हुई हिंसा मामले में प्रदीप टम्टा ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- उपद्रवी बीजेपी के करीबी लोग

वहीं, मसूरी कोतवाल ने बताया कि सभी संचालकों को चेतावनी जारी कर सेंटर्स में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की सूची और बाहरी जनपदों से आकर काम करने वाले लोगों के रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मसूरी में स्पा सेटरों में पुलिस की विशेष नजर है. नियमों का उल्लंघन करने पर स्पा सेंटर संचालकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details