उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 अगस्त को निकाली जाएगी टपकेश्वर शोभायात्रा, रूट प्लान तैयार - Preparations for Shri Tapkeshwar Maharaj procession completed

श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 9 अगस्त को देहरादून में श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा निकाली जाएगी. ऐसे में इस यात्रा के देहरादून शहर में ट्रैफिक के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है.

police-prepared-route-plan-for-shri-tapkeshwar-maharaj-procession
9 अगस्त को निकाली जाएगी टपकेश्वर शोभायात्रा

By

Published : Aug 7, 2022, 9:13 PM IST

देहरादून:9 अगस्त को श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसके लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. शोभायात्रा के दौरान देहरादून वासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया.

  1. श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा का रूट शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक होकर झण्डा बाजार होते हुए आनन्द चौक से पीपलमंडी चौक होते हुए पल्टन बाजार होकर चकराता रोड़ से बिन्दाल चौक होकर कैंट रोड से दून स्कूल तिराहा होकर कैण्ट एरिया से टपकेश्वर मन्दिर जाएगी.
  2. शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आईएसबीटी की ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा. लाल पुल ,भंडारी भाग से भी यातायात डायवर्ट रहेगा.
  3. शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक पर यातायात नहीं आएगा. बल्लीवाला ,लक्ष्मण चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा. शोभायात्रा के झंडा बाजार, पल्टन बाजार पहंचने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.
  4. शोभायात्रा के चकराता रोड पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभा यात्रा को चलाया जायेगा. दूसरे मार्ग पर दोनों ओर के यातायात को चलाया जायेगा. भारी वाहनों (बस) को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  5. यातायात के दबाव की स्थिति में सभी वाहनो को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा. शोभायात्रा के बिन्दाल चौक से कैण्ट क्षेत्र में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा. शोभायात्रा के कैण्ट मार्ग चलने के दौरान मार्ग मे कोई भी वाहन आने नहीं दिया जायेगा.
  6. शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा. शोभायात्रा का पिछला हिस्सा गढ़ी कैण्ट बाजार पास करने पर सभी यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने आम नागरिकों से अपील की है कि शोभायात्रा के रूट को देखते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें. साथ ही दोपहिया वाहनों का अधिक से अधिक प्रयोग करे. साथ ही लोगों से देहरादून पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details