देहरादून: पुलिस विभाग में उत्तराखंड राज्य गठन साल 2000 से पहले प्रमोशन का लंबा इंतजार करने वाले पुलिस जवानों को 15 अक्टूबर 2020 तक पदोन्नति की बड़ी सौगात मिलने जा रही है. अलगे कुछ दिनों में कॉस्टेबल से हेड-कॉस्टेबल और हेड कॉस्टेबल से दारोगा सहित इंस्पेक्टर बनने तक प्रमोशन के आदेश पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग से बारी-बारी जारी किए जाएंगे.
बता दें, सभी तरह के प्रमोशन वरिष्ठता के आधार वाली कैटेगरी पर हो रहे हैं, जबकि परीक्षा देकर प्रमोशन वाले इनमें से अलग हैं. वहीं, प्रमोशन होने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा पदोन्नति पाने वाले कर्मचारियों की नई तैनाती भी जारी कर दी जाएगी.
प्रमोशन के बाद 1500 अधिक पदों पर भर्तियां होंगी: आईजी कार्मिक
वहीं, कॉस्टेबल से हेड-कॉस्टेबल और हेड कॉस्टेबल से दारोगा सहित अन्य प्रमोशन होने के बाद उनके रिक्त स्थान में पर 1500 पदों की नई भर्तियां भी खुलने जा रही हैं. इस बात की पुष्टि कार्मिक आईजी पुष्पक ज्योति ने की है.
इन पदों पर होंगे प्रमोशन के आदेश
- 30 से ज्यादा इंटेलिजेंस के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) बनेंगे इंस्पेक्टर.
- 100 से अधिक हेड कॉस्टेबल बनेंगे सब-इंस्पेक्टर.
- 1200 से ज्यादा सिपाही बनेंगे हेड-कॉस्टेबल.
- 1500 नए पदों पर होगी नई भर्तियां.