देहरादूनः पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष को भव्य और आधुनिक ऑडिटोरियम रूप में तैयार करने की कवायद तेज हो गई है. इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम को 1 करोड़ 86 लाख की लागत से तैयार किया जाएगा. जिसका निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आगामी साल के शुरुआती समय तक यह पुराना पुलिस सम्मेलन कक्ष एक शानदार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर एक भव्य ऑडिटोरियम के रूप में तैयार हो जाएगा.
बता दें कि देहरादून के पुलिस लाइन में दशकों को पुराना एक पुलिस सम्मेलन कक्ष है. जहां सिर्फ देहरादून ही नहीं बल्कि राज्य स्तर के पुलिस के बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार अंतरराज्यीय स्तर पर भी पुलिस के कई वर्कशॉप और कार्यक्रम भी इसी सम्मेलन कक्ष में होते हैं. ऐसे में लंबे समय से इस सम्मेलन कक्ष की महत्ता को देखते हुए इसे भव्य रूप देने की मांग चल रही थी. इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से एक करोड़ 86 लाख का बजट पारित करते हुए इसे नए स्वरूप में बदलने की कवायद की जा रही है.