उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: लापता मासूम को पुलिस ने ऐसे परिजनों से मिलवाया - विकासनगर पुलिस

विकासनगर के माया कॉलेज के सामने पुलिस को एक बच्चा अकेला रोता हुआ दिखाई दिया. पुलिस मासूम को अपने साथ थाने ले गई. जिसके बाद पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने स्थानीय ग्रुप व सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार का सहारा लिया.

missing-child
गुम मासूम

By

Published : Jan 8, 2021, 10:46 AM IST

विकासनगर:माया कॉलेज के सामने पुलिस को एक बच्चा अकेला रोता हुआ दिखाई दिया. पुलिस मासूम को अपने साथ थाने ले आई. जिसके बाद पुलिस ने मासूम को प्राइवेट गाड़ी में सेलाकुई थाना क्षेत्र में घुमाया. बच्चें को उसके परिजनों से मिलाने के लिए पुलिस ने स्थानीय ग्रुप व सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार का सहारा लिया.

सेलाकुई थाना क्षेत्र में माया कॉलेज के सामने एक बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस द्वारा थाने लाया गया. बच्चें को उसके परिजनों से मिलाने के लिए पुलिस ने स्थानीय ग्रुप व सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार का सहारा लिया.

4 घंटे बाद बच्चे के पिता थाने आए. जिसमें बच्चे ने अपने पिता को पहचानने से इनकार कर दिया. पुलिस द्वारा पिता से आईडी लाने के लिए कहा गया. आईडी के साथ बच्चे की माता भी थाने पहुंची. बच्चे ने अपनी माता को पहचान लिया. बच्चे को सही सलामत देख माता-पिता ने पुलिस का धन्यवाद किया गया.

पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मिला 'दिव्य' पैर का निशान, लोगों में कौतूहल

थाना सेलाकुई के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा घर से खेलते-खेलते एनएच पर आ गया था और घर का रास्ता भटक गया था. वह सेलाकुई बाजार में सड़क पर रो रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details