उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या का रचा षडयंत्र

डोइवाला में पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पत्नी रेणु, उसके प्रेमी विनीत निवासी बिजनौर यूपी और तीसरे आरोपी जोगेंद्र सिंह निवासी हल्दौर, बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आरोपी विनीत को लक्ष्मण चौक देहरादून और आरोपी जोगेंद्र को सेलाकुई से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 13, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 1:58 PM IST

डोइवालाः हर्रावाला के सेल बॉयज स्कूल में अधेड़ के आत्महत्या मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक के पत्नी और उसके प्रेमी समेत एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही पति को मौत के घाट उतारा था. वहीं, पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.


बता दें कि बीते 10 जून की सुबह पुलिस को हर्रावाला के सेल बॉयज स्कूल में 45 वर्षीय अधेड़ की पंखे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शव को उतार कर कब्जे लिया था. साथ ही जांच में जुट गई थी. इस दौरान जांच-पड़ताल करने पर पुलिस को गले में कुछ निशान भी मिले थे. जिसे देखकर पुलिस की शक की सुई आत्महत्या के बजाय हत्या पर घूमी. इतना ही नहीं मौके से कपड़े और तकिए पर खून के धब्बे भी मिले. जिससे पुलिस को मामला हत्या का नजर आया. उधर, 11 जून को मृतक के भाई ने अपने भाई की हत्या होने के शक पर डोइवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


पुलिस ने पूरे मामले पर छानबीन करते हुए पत्नी और आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला. मामले पर एसओजी टीम की मदद लेने के साथ फोन कॉल की भी जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी रेणु से कड़ी पूछताछ करने पर उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूली. इसी क्रम में बुधवार को एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि बीते 2 साल पहले एक व्यक्ति से उन्होंने 35 हजार का लोन लिया था. इसी लोन के चलते लेने वो उसके घर अकसर आता था. ज्यादा मुलाकातें होने के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया था.

ये भी पढ़ेंःओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी चार नई इंटरसेप्टर, लेजर स्पीड गन 2 किमी दूर से पकड़ेगा गति


आरोपी पत्नी ने बताया दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे. उनके अवैध संबंधों का पति का चल चुका था. जिसके बाद दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया था. इस बीच मृतक की पत्नी रेनू और प्रेमी विनीत ने पति रूपचंद को रास्ते से हटाने के 9 जून नींद की गोलियां दी. जिसके बाद उसके प्रेमी विनीत और दोस्त ने बरामदे में सो रहे रूपचंद की तकिये से दबाकर हत्या कर दी. हत्या का शक ना हो इसके लिए उन्होंने रस्सी के जरिए शव को पंखे पर लटका दिया.


एसपी एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि हत्या के आरोप में मृतक के पत्नी रेणु, उसके प्रेमी विनीत निवासी बिजनौर यूपी और तीसरे आरोपी जोगेंद्र सिंह निवासी हल्दौर, बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आरोपी विनीत को लक्ष्मण चौक देहरादून और आरोपी जोगेंद्र को सेलाकुई से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details