ऋषिकेशः कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. जिस कारण सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें ऑटो चालक भी शामिल हैं. लॉकडाउन की वजह से इनके सामने खाने- पीने का संकट पैदा हो गया है. जिसे देखते हुए पुलिस ने व्यापार सभा के संयुक्त प्रयास 35 ऑटो चालकों को खाद्य सामग्री वितरित की.
लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से ऑटो चालकों के घरों में खाने पीने की दिक्कत आने लगी थी. इसी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने व्यापार सभा से संपर्क किया और जरूरतमंद ऑटो चालकों को चिह्नित किया. जिसके बाद 35 ऑटो चालकों को राशन का किट दिया गया.