उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच बांटा खाद्य सामग्री - ration kit

ऋषिकेश में पुलिस ने व्यापार सभा की ओर से चिह्नित 35 ऑटो चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए राहत सामग्री दी है.

rishikesh news
राशन वितरण

By

Published : May 17, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:21 PM IST

ऋषिकेशः कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. जिस कारण सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें ऑटो चालक भी शामिल हैं. लॉकडाउन की वजह से इनके सामने खाने- पीने का संकट पैदा हो गया है. जिसे देखते हुए पुलिस ने व्यापार सभा के संयुक्त प्रयास 35 ऑटो चालकों को खाद्य सामग्री वितरित की.

लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से ऑटो चालकों के घरों में खाने पीने की दिक्कत आने लगी थी. इसी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने व्यापार सभा से संपर्क किया और जरूरतमंद ऑटो चालकों को चिह्नित किया. जिसके बाद 35 ऑटो चालकों को राशन का किट दिया गया.

ये भी पढ़ेंः'घौर रा, सुरक्षित रा' गढ़वाली शॉर्ट फिल्म रिलीज, कोरोना को लेकर कर रही जागरूक

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने व्यापार सभा की ओर से चिह्नित 35 ऑटो चालकों को बुलाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए उन्हें राहत सामग्री वितरित की गई. वहीं ऑटो चालकों ने इस सहयोग के लिए पुलिस का आभार जताया.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details