उत्तराखंड

uttarakhand

कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही बाजारों में उमड़ी भीड़, प्रशासन की बढ़ी चुनौती

By

Published : Jun 21, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 6:42 PM IST

देहरादून बाजारों में कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में पुलिस के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा अन्य नियमों का पालन कराने की चुनौती पेश आ रही हैं.

dehradun news
देहरादून बाजारों में भीड़

देहरादूनः प्रदेश में कोरोना केसों में गिरावट के बाद सरकार ने कोविड़ कर्फ्यू में ढील देनी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने आगामी 29 जून तक कोविड़ कर्फ्यू को बढ़ाया है, लेकिन कर्फ्यू में आम जनता को काफी छूट दी गई है. लिहाजा, ऐसे में बजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में कोविड नियमों के पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं.

पुलिस प्रशासन की बढ़ी चुनौती.

बता दें कि राज्य सरकार ने पांच दिन सुबह 8 बजे से 5 तक बाजार की सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी है. लेकिन कोविड कर्फ्यू में छूट के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. जबकि, दूसरी लहर कहर बरपा चुकी है. इन सबके बीच पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती बाजारों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाना है. हालांकि, बाजारों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जो दुकानदारों के साथ ग्राहकों को गाइडलाइन का पालन करवाने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने बाजार और चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

वहीं, राज्य सरकार की ओर से आम जनता को 5 बजे तक ढील दी गई है तो पांच बजे के बाद पुलिस कोविड कर्फ्यू को लेकर सख्ती भी बरत रही है. मामले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान जिस समय बाजार खुले हों, उस समय आवागमन में कोई प्रतिबंधित नहीं है.

इसलिए उनका मुख्य फोकस बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. जबकि, शाम 5 बजे के बाद कोविड कर्फ्यू लागू हो रहा है. उसके बाद सभी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है. इसके तहत जिले के मुख्य चौराहों पर बैरियर लगातार पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details