देहरादूनः प्रदेश में कोरोना केसों में गिरावट के बाद सरकार ने कोविड़ कर्फ्यू में ढील देनी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने आगामी 29 जून तक कोविड़ कर्फ्यू को बढ़ाया है, लेकिन कर्फ्यू में आम जनता को काफी छूट दी गई है. लिहाजा, ऐसे में बजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में कोविड नियमों के पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं.
बता दें कि राज्य सरकार ने पांच दिन सुबह 8 बजे से 5 तक बाजार की सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी है. लेकिन कोविड कर्फ्यू में छूट के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है. जबकि, दूसरी लहर कहर बरपा चुकी है. इन सबके बीच पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती बाजारों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाना है. हालांकि, बाजारों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जो दुकानदारों के साथ ग्राहकों को गाइडलाइन का पालन करवाने की अपील कर रहे हैं.