उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचे पर डिस्कोः पुलिस को आशंका चैंपियन ने सुरक्षा बलों की राइफल इस्तेमाल की, जांच के दिए आदेश - हरिद्वार न्यूद

वीडियो में चैंपियन एक इंसास सर्विस राइफल की तरह दिखने वाली बंदूक और तीन पिस्टल हाथ में लिए हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि जो राइफल विधायक के हाथ में दिख रही है वह केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान की तो नहीं है, जो विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं.

बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन

By

Published : Jul 10, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 10:12 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मुश्किल बढ़ सकती है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस को विधायक चैंपियन के सभी हथियारों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तलब की है. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद भी सुधरे नहीं बीजेपी के बिगड़ैल विधायक, बोले- 'मैं हूं चैंपियन, नहीं है कोई मेरे जैसा'

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित किया है कि वीडियो कब और कहां बना है. इसी के साथ वीडियो में विधायक चैंपियन जो हथियार लहरा रहे हैं उसकी जांच पड़ताल कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करें.

डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार

वीडियो में चैंपियन एक इंसास सर्विस राइफल की तरह दिखने वाली बंदूक और तीन पिस्टल हाथ में लिए हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि जो राइफल विधायक के हाथ में दिख रही है वह केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान की तो नहीं है, जो विधायक की सुरक्षा में तैनात हैं. अगर जांच में राइफल केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की पाई जाती है तो पुलिस विधायक के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- तमंचे पर डिस्को: चैंपियन के बचाव में उतरीं पत्नी देवयानी, कहा- आखिर हर बार क्यों बनाया जाता है निशाना?

पुलिस का मानना है कि हवा में हथियार लहराने से कोई अप्रिय घटना हो सकती थी. जांच में देखा जाएगा कि चैंपियन ने लाइसेंस नियम के तहत किन-किना बातों का उल्लघंन किया है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details