देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के सिंघल मंडी इलाके में रविवार रात को हुई पेंटर शंभू की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. दोनों आरोपियों को चन्दन नगर वर्कशाप वाली गली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने मामलू विवाद में शंभू की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि मृतक के गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया है. शव के पास ही स्टेशनरी स्लाइडिंग चाकू पड़ा हुआ था.
मौके पर ही मृतक की पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि उसके पति का नाम शम्भू था, जो 39 साल का था. शम्भू मूल रूप से खुशीनगर बिहार का रहने वाला था, जो देहरादून में अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ किराए पर रहता था. शम्भू और निर्मला देवी के दो बच्चे और है, जो गांव में ही रहते है. शम्भू देहरादून में पेंटर का काम करता है. पुलिस ने निर्मला देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें-प्रशिक्षण के लिए जा रहे प्रशिक्षु आईएएस हादसे का शिकार, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया. वहीं पत्नी ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को उसका पति शंभू घर से खाना खाकर निकला था, जो रात को वापस नहीं आया था, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू की तो सामने आया कि शाम को सात बजे ही शंभू घर से निकला था, लेकिन जिस रास्ते से वो गया, वहां पर आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, इसी वजह से पुलिस को उसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई.