ऋषिकेश: पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उत्पीड़न करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गणेश, निवासी ग्राम बागी, थाना लम्बगांव, टिहरी के रूप में हुई है.
नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार - नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उत्पीड़न करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने अब की है.
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि 31 अक्टूबर को शहर से 17 साल की नाबालिग के लापता होने की शिकायत पिता ने दी थी. जिसपर कुछ समय बाद ही पुलिस ने नाबालिग को हरिद्वार से ढूंढ लिया था. मुख्य आरोपी राजेश गोविंद सिंह निवासी ग्राम बागी, लम्बगांव, टिहरी को 22 नवंबर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
पढ़ें-पिता की डांट से नाराज होकर नेपाल के लिए निकले 4 नाबालिग, पुलिस ने घने जंगल से खोज निकाला
जबकि, इसी मामले में राजेश का साथी आरोपी गणेश फरार चल रहा था. आरोपी को ऋषिकेश से ही गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.